¡Sorpréndeme!

1 दिन में कितना चम्मच तेल खाना चाहिए | 1 Din Me Kitna Tel Khana Chahiye | Boldsky

2022-05-05 55 Dailymotion

कई लोग खाने को ज्यादा मसालेदार या स्वादिष्ट बनाने के लिए खाने में तेल की मात्रा बढ़ा देते हैं जो कि स्वाद बढ़ाने के साथ बीमारियां होने के चांस भी बढ़ा देता है। आप यह तो जानते होंगे कि ज्यादा तेल खाने से क्या क्या नुकसान होते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं एक शख्स को एक दिन में कितना तेल खाना चाहिए? आज हम आपको हर उम्र के अनुसार तेल की मात्रा बता रहे हैं जितना कि हमें एक दिन में लेना चाहिए।इसका मतलब है कि अगर कोई एक व्यस्क शख्स दिन में चार चम्मच तेल खाता है तो उसके लिए कोई भी दिक्कत की बात नहीं है। यह पूरे दिन के तेल की मात्रा है क्योंकि हम तीन टाइम की मील में तेल का जरुर इस्तेमाल करते हैं। इसलिए पूरे दिन में चार चम्मच से ज्यादा तेल नहीं खाना चाहिए और यह मात्रा पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए है। हालांकि इसमें हेल्थ की स्थिति के अनुसार बदलाव किया जा सकता है।वहीं अगर आप या आपके घर में कोई वजन कम करने के लिए डाइट पर है या वजन कम करने की कोशिश कर रहा है तो उसे और भी कम तेल खाना चाहिए। इस दौरान डाइट करने वाले शख्स को कोशिश करनी चाहिए कि एक दिन में 3 चम्मच से भी कम तेल का इस्तेमाल करें। वहीं अगर कोई व्यक्ति दिल का रोगी है तो उसके उसे भी कम तेल खाना चाहिए और उसे 2 चम्मच से ज्यादा तेल नहीं खाना चाहिए। साथ ही अन्य बीमार आदमियों को भी तेल का कम इस्तेमाल करना चाहिए और तेल को लेकर डॉक्टर से भी सलाह ले लेनी चाहिए।

#1DinMeKitnaTelKhanaChahiye